सोमवार ( monday)को छत्तीसगढ़( chhattisgarh) हाई कोर्ट में अतिरिक्त जज के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने सम्मान में हुए ओवेशन को संबोधित करते हुए जस्टिस सचिन सिंह राजपूत ने कही। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट कालेजियम और चीफ जस्टिस एके गोस्वामी का आभार जताते हुए कहा कि इस राज्य के आम लोगों को न्यायदान समय पर मिल सके इसके लिए मैं अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोडूंगा।
जस्टिस राजपूत ने बताया कि अपने सीनियर स्व. विजय सिंह ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया। पूर्व में उनके सीनियर रहे वर्तमान में हाई कोर्ट के सीनियर जस्टिस ( senior justice)गौतम भादुड़ी ने भी कानून की बारीकियां बताई। गुरुजनों और वरिष्ठों ने ही उन्हें इस काबिल बनाया। इससे पहले जस्टिस राजपूत को चीफ जस्टिस( chief justice) ने पद की शपथ दिलाई। रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा ने राष्ट्रपति कर्यालय से भेजे गए वारंट को पढ़कर सुनाया।