ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है कि पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस चेतना राज (chethana raj) का निधन हो गया है. उन्होंने 21 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपनी अंतिम सांसें (chethana raj Death) बेंगलुरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की जान प्लास्टिक सर्जरी कराने के कारण गई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने ये प्लास्टिक सर्जरी वजन कम कराने के लिए कराई थी और इसके चलते कुछ गलती की वजह से दूसरे दिन उनके फेफड़ों से जुड़ी समस्या होने लगी, जिसके बाद उनका निधन हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेतना के माता-पिता को इस सर्जरी (chethana raj surgery) के बारे में नहीं पता था. एक्ट्रेस ने उनसे इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की थी. बताया जा रहा है कि वो अकेले ही दोस्तों के साथ सर्जरी कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं, लेकिन ये सर्जरी उनके और उनके परिवार के लिए महंगा साबित हो गया. जहां कम उम्र में ही उन्होंने दुनिया को छोड़ दिया वहीं, उनके परिवार ने अपनी बेटी को खो दिया, जो अब कभी लौटकर नहीं आएगी. इससे उनके घर में मातम छाया हुआ है. परिवार दुख की घड़ी का सामना कर रहा है।
रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि सर्जरी के बाद चेतना की बॉडी में कुछ कॉम्प्लिकेशंस होने लगे और उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा होने लगा था, जिसके चलते चेतना का निधन हो गया. वहीं, एक्ट्रेस के परिवारवालों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है और हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।
चेतना ने बढ़े वजन को कम करने के लिए कराई थी सर्जरी
एक्ट्रेस चेतना की मौत पर उनके अंकल ने मीडिया से बातचीत की और जानकारी शेयर की है. उनके अंकल Rajappa का कहना है कि ‘वो उनके छोटे भाई की बेटी थीं और कन्नड़ टीवी सीरियल्स में काम करती थीं. किसी ने उनसे कहा कि वो मोटी लग रही हैं तो उन्हें लगा कि वजन कम करना चाहिए तो वो अपना बढ़ा हुआ फैट कम कराने के लिए शेट्टी अस्पताल पहुंचीं. अस्पताल में आईसीयू नहीं था और सर्जरी के बाद उनके फेफड़ों में पानी जमा होने लगा. इसके बाद एक्ट्रेस को करीब के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट होने के लिए भेज दिया. लेकिन वो दूसरे अस्पताल पहुंचतीं उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया और डॉक्टर्स ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया.’ चेतना को सीरियल ‘geetha’ और ‘doresani’ के लिए जाना जाता है.