विटामिन सी का मुख्य स्रोत होने के कारण नींबू हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद होता है ये तो सब जानते ही हैं। हालांकि, बहुत से लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि नींबू का शरीर के साथ-साथ वास्तु में भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान है और ये घर के कई वास्तु दोषों को दूर करता है। तो चलिए जानते है वास्तु टिप्स में नींबू के बारे में
read more : Vastu Tips : बिना नियम जाने विंड चाइम लगाना दे सकता है दुर्भाग्य को बुलावा, जानें ज़रूरी बातें
आप या आपका कोई रिश्तेदार शरीर से बहुत स्वस्थ हैं और वो बहुत जल्दी बीमार नहीं पड़ता, लेकिन अगर अचानक वो बीमार पड़ जाता है तो इसका मतलब ये भी हो सकता है कि किसी ने उनके साथ कुछ टोटका किया है। ऐसे में नींबू उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. आपको एक पूरे नींबू में 307 लिखना है और उस व्यक्ति के विपरीत दिशा(disha ) से 7 बार उतारना है।
घर में लगाए नींबू(lemon ) का पौधा
आप घर में नींबू तो लटकाते हैं, लेकिन नींबू (lemon )के साथ-साथ आपको घर में नींबू का पौधा भी लगाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घर में नींबू का पौधा लगाने से आपके घर में वास्तु दोष दूर हो सकते हैं।
.
अगर आते है बुरे सपने (if nightmares come)
अगर आपको रात में बुरे सपने आते हैं और ये आपको बहुत डराते हैं। साथ ही इससे आपकी नींद में खलल पड़ता है तो ऐसे में आप अपने तकिए के नीचे एक हरा नींबू रख सकते हैं। बता दें कि जैसे ही नींबू(lemon ) सूख जाए इसको हरे नींबू से बदल दें।