दुनियाभर में आज (मंगलवार), 17 मई को वर्ल्ड टेलिकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी डे (विश्व दूरसंचार दिवस) मनाया जा रहा है. इस दिन के पीछे का उद्देश्य दूरसंचार प्रौद्योगिकियों को लेकर लोगों के अंदर जागरूकता पैदा करना है।
वर्ल्ड टेलिकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी( society) डे डिजिटल अंतर को पाटने के लिए इंटरनेट( intenet)और अन्य सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने की संभावनाओं को पैदा करने में जागरूकता बढ़ाने में मदद करने के लिए मनाया जाता है।
इस साल की थीम ( theme)
विश्व दूरसंचार दिवस के लिए इस साल की थीम ‘वृद्ध व्यक्तियों और स्वस्थ उम्र बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी’ है। इस साल की थीम शारीरिक, भावनात्मक और वित्तीय स्तर पर स्वस्थ, जुड़े और स्वतंत्र ( freedom)रहने के लिए दूरसंचार और सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों (आईसीटी) के उपयोग के महत्व पर जोर देती है।
जानते है इतिहास ( history)
17 मई, 1865 को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना के बाद से ही 17 मई को पहले ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ के रूप में जाना जाता है. इसकी घोषणा तुर्की के अंताल्या में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ पूर्णाधिकार सम्मेलन में की गई थी। हालांकि, साल 2005 में इंफॉर्मेशन सोसाइटी (information) हुए विश्व शिखर सम्मेलन के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव पर 17 मई को वर्ल्ड इंफॉर्मेशन सोसाइटी डे के रूप में घोषित कर दिया गया।
क्या है टेलिकम्युनिकेशन ( telecommunication)
केबल, टेलिग्राफ, टेलिफोन और ब्रॉडकास्टिंग( boardcasting) के जरिए से किए जाने वाले कम्युनिकेशन को टेलिकम्युनिकेशन कहते हैं।
क्या है महत्व ( importance)
वर्ल्ड टेलिकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी डे डिजिटल अंतर को पाटने के लिए इंटरनेट और अन्य सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने की संभावनाओं को पैदा करने में जागरूकता बढ़ाने में मदद करने के लिए मनाया जाता है।