अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी में फैक्ट्री (Factory in Morbi) की एक दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में कई और लोगों के घायल होने की भी खबर है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि कम से कम 30 मजदूर मलबे में अभी दबे हैं। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. घटना आज सुबह की है. जिले के हलवाड़ जीआईडीसी में सागर सॉल्ट फैक्ट्री में ये हादसा हुआ. फंसे हुए लोगों को जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा है। अब तक 9 शव निकाले जा चुके हैं।
स्थानीय विधायक ब्रजेश मेरजा ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए 12 मजदूरों के मरने की पुष्टि की है. अधिकारियों का कहना है कि मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का काम लगातार किया जा रहा है।
पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘मोरबी में दीवार गिरने से हुई त्रासदी हृदय विदारक है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. उम्मीद करता हूं कि घायल लोग जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
अमित शाह ने की CM से बात
इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने भी वहां के सीएम से बातचीत की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘गुजरात के मोरबी में एक हादसे में 12 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मैंने मुख्यमंत्री जी से बात की है, प्रशासन राहत पहुंचाने में तत्परता से लगा है. घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर उन्हें उपचार दिया जा रहा है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’
हादसे की वजह
फैक्ट्री की दीवार कैसे गिरी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. इस बीच फैक्ट्री से आ रही तस्वीरें डराने वाली है. कहां जा रहा है कि नमक की बोरियों के बीच मजदूर फंसे हो सकते हैं. फिलहाल घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.