जांजगीर-चांपा। जिले में बुधवार शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने के चलते हुआ है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव को बाहर निकालने में एक घंटा लग गया। हदासा जैजैपुर थाना क्षेत्र (Jajaipur Police Station Area) में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, हसौद के नगारीडीह निवासी एक महिला ने जहर का सेवन कर लिया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए नगारीडीह निवासी रवि शंकर नारंग (37) पुत्र अलेख नारंग, राजेश निराला (35) पुत्र सेतराम निराला और शिवकुमार नारंग (23) पुत्र रोहिदास नारंग कार से जैजपुर लेकर आए थे। यहां अस्पताल में महिला को एडमिट कराने के बाद तीनों गांव लौट रहे थे।
अभी वे ओड़ेकेरा गांव के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चला रहे रवि नारंग और राजेश निराला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो रवि का शव कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था।
पुलिस को उसका शव निकालने में करीब एक घंटा लग गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि जैजैपुर की ओर से जा रही कार पेड़ से टकराई है। युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। कार अनियंत्रित कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घायल युवक के होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।