Bilaspur News : चकरभाठा (chakrabhatha)के रामा वैली (Rama Valley)में रहने वाले जांजगीर (Janjgir)जिले में पदस्थ स्टेट टेक्स(state tax) के असिस्टेंट कमिश्नर (assistant commissioner)के मकान धावा बोलकर चोरों ने नकदी रकम और सोने-चांदी (gold and silver)के जेवर पार कर दिए। चोरों की तस्वीर कालोनी के सीसीटीवी (CCTV)में कैद हो गई है। घटना शहर के रिहायशी कॉलोनी रामावैली की है, जहां 24 घंटे गार्ड तैनात रहता है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।
रामावैली में रहने वाले भूपेंद्र बहादूर जांगड़े स्टेट टैक्स विभाग में जांजगीर-चांपा जिले में असिस्टेंट कमिश्नर हैं। बीते 13 मई की सुबह 9.15 बजे वे अपने परिवार के साथ जांजगीर-चांपा जिले डभरा स्थित गृहग्राम छुहीपाली गए थे। इस दौरान उनके सूने मकान में ताला बंद था। सोमवार दोपहर घर लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला।
also read : Bemetara News : धान से भरी ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 लोगों को आई चोट, 2 की हालत गंभीर
उनके मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने कमरों में सामान बिखेर दिया था। उनके कमरे में रखे बैग की चेन खुली थी। जिसमें सोने की चेन, चांदी का पायल, 15 हजार रुपए सहित करीब डेढ़ लाख रुपए कीमती सामान गायब मिले। असिस्टेंट कमिश्नर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
CCTV फुटेज में नजर आया युवक
रामावैली कॉलोनी में चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच करने पहुंच गई। इस दौरान घटनास्थल मकान की तलाशी ली गई। पुलिस ने कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, जिसमें एक बदमाश रात में कार के पीछे से छिपकर अंदर जाते और बाहर निकलते नजर आ रहा है। उसके हाथ में लोहे का औजार भी था। फुटेज निकालकर हुलिए के आधार पर पुलिस संदेही की जानकारी जुटा रही है। रामावैली शहर की रिहायशी कॉलोनी में से एक है। यहां सुरक्षा के लिहाज, से कालोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही 24 घंटे गार्ड भी तैनात रहता है। इसके बाद भी महज 15 दिन के भीतर चोरी की यह दूसरी घटना है।