Bilaspur News : बिजली विभाग (electricity department)ने लंबित राशि की वसूली (recovery of amount)के लिए अभियान तेज कर दिया है। इसके लिए विजिलेंस(vigilance) की कई टीमें छापामार कार्रवाई कर रही है। जिसके कारण बिजली बिल (electricity bill)पटाने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है।
also read : Bilaspur News : हज यात्रा पर जाने छत्तीसगढ़ के 437 जायरीनों का चयन
बिजली विभाग ने लंबित राशि की वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है। उसे राजस्व से के रूप में उपभोक्ताओं से 6 करोड़ रुपए वसूलना है। उत्पादन कंपनी को एसईसीएल ने कैश एंड केरी योजना के तहत कोयला प्रदान कर रही है। बिजली विभाग में लंबित राशि की वसूली को सर्वाधिक प्राथमिकता दी जा रही है। विजिलेंस की कई टीमें राशि की वसूली के लिए उपभोक्ताओं पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। जिसके कारण बिजली बिल पटाने के लिए उपभोक्ताओं की लाइने देखी जा रही है। लोक अदालत के जरिए भी लंबित बिजली बिल की वसूली हुई है।