सुकमा/ अपने बस्तर प्रवास के दौरान मुख्यमुत्री भूपेश बघेल सुकमा जिले के छिंदगढ़ पंचायत में पहुँचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ के मुसरिया माता मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की । भेंट मुलाकात के दौरान जिला सुकमा के छिंदगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 100 देवगुडियों का लोकार्पण एवं 2 देवगुड़ियों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री के दुभाषिया बने मंत्री कवासी लखमा
मुख्यमंत्री ने कोंटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज का हालचाल जाना
12 गांवों के 291 ग्रामीणों को मिला मुख्यमंत्री के हाथों वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र
किसानों को पावर स्प्रेयर और तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि का भुगतान
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में स्थित राज्य के दक्षिणतम क्षेत्र कोण्टा के स्थानीय ग्रामीणों के लिए आज का दिन सौगात लेकर आया है. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोण्टा विधानसभा अंतर्गत कोण्टा नगर पंचायत में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र वितरित किया. मुख्यमंत्री ने एर्राबोर के 187, दुब्बाटोटा के 25, वंजामुगड़ा के 19, फंदीगुड़ा के 14, एकलगुड़ा के 12, जगवारम के 9, पेदाकिसोली के 7, ओडिनगुड़ा के 1, बर्रेमोगा 4, मेटागुड़ा के 2, बुरगुड़ा 3 एवं आसीरगुड़ा के 8 कुल 291 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री के हाथों प्रमाण पत्र पाकर सुदूर अंचल कोण्टा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्थानीय विधायक तथा उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा को धन्यवाद दिया।
कृषि कार्य के लिए पावर स्प्रेयर
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री ने ढोण्ढरा, कोण्टा, पेण्टा, नागलगुण्डा, पेदाकुरती, मुलाकिसोली, एर्राबोर, दुब्बाटोटा के कुल 10 किसानों को पावर स्प्रेयर वितरित किया.
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि का भुगतान
कोण्टा में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने एर्राबोर, बर्रेमोगा, ओडिनगुड़ा और मरईगुड़ा वन के कुल 20 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 3 लाख 40 हजार 460 रुपए के तेन्दूपत्ता संग्रहण राशि वितरित किया स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने विद्यालय में समर कैंप में आए बच्चों से भेंट की उनसे पढाई एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने मुसरिया माता से मांग प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख समृद्धि का आशीर्वाद
किया 100 देवगुड़ियों का लोकार्पण और दो देवगुड़ियों का भूमिपूजन
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज सुकमा जिले के एकदिवसीय प्रवास के दौरान छिन्दगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुसरिया माता का दर्शन किया। उन्होंने मुसरिया माता की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने यहां इस अवसर पर जिले में 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 100 देवगुड़ियों का लोकार्पण किया, दस लाख रुपए के लागत से बनने वाली दो देवगुड़ियों का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर इन देवगुड़ियों के पुजारियों को धोती, कुर्ता और पगड़ी भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर मुसरिया माता मंदिर प्रांगण में बरगद के पौधे का रोपण भी किया।
इस अवसर प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।