वाराणसी. उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मुस्लिम और हिन्दू पक्ष अपने-अपने दावे कर रहा है. यह मामला अब कोर्ट जा चुका है, जहां मुस्लिम पक्ष वजूखाने में मिले पत्थर को फव्वारे का हिस्सा बताकर सील हटाने की मांग कर रहा है, तो वहीं हिन्दू पक्ष इसे प्राचीन शिवलिंग बताकर इसके चारों ओर बने घेरे को तोड़ने की याचिका दी है.
मुस्लिम पक्ष के दावों पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें फव्वारे और शिवलिंग के बीच का अंतर पता है. उन्होंने कहा, ‘अगर वह फव्वारा होता तो उसके नीचे पानी निकलने का पूरा सिस्टम होता. उसमें कुछ डंडियां डाली गई थीं, लेकिन वह ज्यादा अंदर तक नहीं जा सका.’
विष्णु जैन कहते हैं, ‘वजूखाने में मिले उस स्तंभ का आकार शिवलिंग की तरह है. यह शिवलिंग खंडित हुआ या नहीं यह मैं अभी बहुत पुख्ता तौर पर नहीं बता सकता, लेकिन मेरी और हिंदू पक्ष की नजर में वो एक शिवलिंग है.’