Stock Market Update : ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy) के शेयरों (shares)में बुधवार, 18 मई 2022 को करीब 14 फीसदी की तेजी है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी, उस ऐलान (Announcement)के बाद आई है जिसमें कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर (bonus share)जारी करने की मंजूरी दी है। ईकेआई एनर्जी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (board of directors)ने 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर अप्रूव किया है। यानी, जिन निवेशकों के पास कंपनी के 1 शेयर होंगे, उन्हें कंपनी 3 बोनस शेयर देगी। ईकेआई एनर्जी के शेयरों ने पिछले एक साल में लोगों को 5000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
2,06,22,000 बोनस शेयर जारी करेगी कंपनी
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज 20,62,20,000 रुपये टोटल अमाउंट के 2,06,22,000 बोनस शेयर जारी करेगी। बोनस शेयर 12 जुलाई 2022 को या उससे पहले क्रेडिट हो जाएंगे। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज को वित्त वर्ष 2021-22 में 383 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। हायर रेवेन्यू के कारण कंपनी के नेट प्रॉफिट में कई गुना का उछाल आया है। इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी को 18 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
13 महीने में कंपनी के शेयरों ने दिया 5000% से ज्यादा का रिटर्न
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 162.05 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 18 मई 2022 को 8100 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 13 महीने में निवेशकों को 5021 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 409 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का हाई लेवल 12,599.95 रुपये है।
अगर किसी व्यक्ति ने 9 अप्रैल 2021 को EKI एनर्जी सर्विसेज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बने रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 50 लाख रुपये के करीब होता। यानी, निवेश करने वाले व्यक्ति को सीधे 49 लाख रुपये का फायदा होता।