रायपुर। आनलाइन फ्राड और साइबर क्राइम (Online Fraud and Cyber Crime) के जरिए ठगी की नित नई कहानियां हमारे सामने आती रहती हैं। लेकिन बाकायदा कंपनी बनाकर इंटरनेशनल लेबल का गिरोह भी ऐसी ठगी में शामिल हो सकता इस बात का अंदाजा नहीं था। लेकिन ऐसा हुआ है। वह भी छत्तीसगढ़ के ही एक आदमी के साथ। पीड़ित के मुताबिक उससे 87 लाख रुपए की ठगी की गई है। साइबर थाने की पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने शख्स को म्यूचुअल फंड (mutual fund) निवेश के बाद ज्यादा रिटर्न का भरोसा दिलाया था। मगर पैसा लगाने के बाद रिटर्न मिला नहीं। उलटे निवेश कराने वाला ही भाग निकला। इसके बाद मामले की शिकायत राज्य साइबर पुलिस से हुई थी। अब इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
पीड़ित ने 26 अक्टूबर 2021 को शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसे एक दिन वॉट्सऐप पर मैसेज आया था। मैसेज में बताया गया कि वह सिंगापुर की एक कंपनी का कर्मचारी है। उनका एक ब्रांच भारत में भी है। कंपनी पैसा निवेश करने का काम करती है। फिर म्यूचुअल फंड निवेश के बाद ज्यादा रिटर्न दिया जाता है। साथ ही उसने इस संबंध में कई प्रमाण भी दिए थे। कई ऑफर भी आरोपी ने पीड़ित को बताए थे। उसने कहा कि आप हमारी कंपनी में निवेश करिए। ये निवेश शेयर मार्केट के जरिए होना है। शेयर मार्केट का नाम आने पर पीड़ित आरोपी की बातों में आ गया। तब उसने धीरे-धीरे करके उनकी कथित कंपनी में 87 लाख रुपए निवेश कर दिए। पीड़ित ने बताया कि निवेश करने के बाद उसने कई बार उससे संपर्क किया तो वह आज-कल पैसे वापसी की बात करता था। मगर काफी दिन बीत जाने के बाद भी उसे कोई लाभ नहीं मिला। इसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।
क्रिएटिव टेक्नोलॉजी नाम से कंपनी गंभीरता से जांच में पुलिस को पता चला कि कंपनी का नाम क्रिएटिव टेक्नोलॉजी है। उस नंबर की भी जांच की गई, जिस नंबर से पीड़ित को मैसेज आते थे। बैंक नंबर का भी पता लगाया गया था, तब पुलिस को पता चला कि यह नंबर महाराष्ट्र और कर्नाटक का है। इसके बाद पुलिस की एक टीम को वहां भेजा गया और आरोपी मोहसिन एन को गिरफ्तार किया गया है। ये अपने आप को कंपनी का डायरेक्टर बताया करता था। कंपनी रजिस्टर कराने में विदेशी नागरिकों का सहयोग जां च में पुलिस को यह भी पता चला कि इस कंपनी के खिलाफ गृह मंत्रालय ने पहले ही कार्रवाई के निर्देश दिए हुए थे। इसके बावजूद आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर कई लोगों को ठग चुका है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मोहसीन से पूछताछ की। पूछताछ में मोहसीन ने बताया कि उसने विदेश नागरिकों के साथ मिलकर इस कंपनी को रजिस्टर्ड कराया था और कई लोगों को इस तरह से चूना लगा चुका है। आरोपी के गुनाह कबूल करने करने के बाद पुलिस ने उन खातों को फ्रीज कर दिया है। जिसके जरिए पैसों को लेन देन किए गए हैं। पूछताछ अभी जारी है। उसके साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। संभावना है कि पूछताछ में कोई और बड़ा खुलासा होगा।