बेमेतरा। ये दुनिया रहस्यों से भरी हुई है। अलग-अलग इलाकों में जिस तरह से धरती के अलग-अलग रंग रूप में देखने को मिलती है वैसे ही छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के बेमेतरा (Bemetara) जिले में ऐसा पेड़ हैं जिसे पहली बार देखने में कोई यकीन नहीं करेगा। ये पेड़ अपने तने में पानी भरकर रखता है। unique tree
जिले के नगर पंचायत देवकर (Nagar Panchayat Deokar) इलाके के बासीन बुधवारा नर्सरी जंगल के पास हजारों की तादाद में फल दार (fruit tree) व इमारती वृक्ष है। वहीं सैकड़ों पेड़ों के बीच में एख करण प्रजाति के पेड से फव्वारा रुपी पानी आने से कौतूहल बना हुआ है। नगर सहित आसपास के ग्रामीण पेड को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह व्यक्त कर रहे हैं पेड़ हमारी सारी जरूरतें पूरा करता है। अगर ये ना हो धरती पर इंसान का अस्तित्व मिटते देर नहीं लगेगा ।
ये पेड़ अपने तने में पानी भरकर रखता है। अगर आपको प्यास लगी तो इस पेड़ के तने को थोड़ा सा काट दीजिए और लीजिए फिर नल की तरह इस पेड़ से पानी निकलने लगता है। इसे पीकर आप अपनी प्यास बुझा सकते हैं। इसे पेड़ को साज, असना और आसन नामों से भी पहचाना जाता है। इस पेड़ की छाल बेहद ही मोटी होती हैं।
पेड़ हमें ऑक्सीजन देने के अलावा फल और तपती धूप में छांव देता है। पेड़ के बिना जिंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ पेड़ इन तमाम चीजों के अलावा कुछ और भी हमें देते हैं, वो चीज है पानी। आप सोच रहे होंगे कि सभी पौधे पानी को अपनी जड़ में बांध कर तो रखते हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कैसे लोग बारी बारी से ना सिर्फ इसके पानी पीते हैं, बल्कि अपने हाथ भी धोते दिखाई देते हैं। इस पेड़ का रहस्य अभी तक पता नहीं चल पाया है। फॉरेस्टर और बायोलॉजिस्ट भी अबतक इसके पीछे की वजह नहीं तलाश सकें हैं।