रायपुर। पंडित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 के पहाड़ी तालाब का सौंदर्यीकरण विकास कार्य का भूमिपूजन पूर्व मंत्री दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल , वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे के द्वारा श्रीफल फोड़कर और कुदाल चला कर विधिवत भूमिपूजन किया गया । यह सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के द्वारा किया जाएगा । यह विकास कार्य 41 लाख 95 हजार रुपए की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण और वार्ड के डॉक्टर ताम्रकार वाली सड़क में नाली निर्माण , कारगिल चौक में उपाध्याय निवास से रिंग रोड तक नाली निर्माण , वार्ड के विभिन्न सक्रिय सड़कों की नलियों को कवर्ड करने और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों , बगीचों , मन्दिरो के पास 25 स्थानों पर आरामदायक कुर्सी नागरिकों के लिए लगाई जाएगी । उक्त विकास कार्य में 16 लाख 12 हजार रुपए की लागत आएगी जो नगर निगम के द्वारा करवाया जाएगा । कुल मिलाकर 58 लाख 8 हजार राशि के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन आज पँडित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड में किया गया ।
भूमिपूजन के मुख्य अतिथि विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भूमिपूजन के अवसर पर तालाब गहरीकरण करने के लिए अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपए और देने की घोषणा करते हुए निगम अधिकारियों से तत्काल टेण्डर बुलाने का निर्देश दिया । उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्य राज्य में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद रुक से गये हैं , जब भाजपा की सरकार थी और वे मन्त्री थे तो रायपुर नगर निगम के वार्डो में करोड़ो रूपये के विकास कार्य कराए गए । उन्होंने कभी नही देखा कि वार्ड में कौन से दल का पार्षद है उन्होंने हमेशा विकास कार्यो को ही प्राथमिकता दिया ।
भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने अपने उद्बोधन में पहाड़ी तालाब बिजली सबस्टेशन के पीछे से तालाब किनारे होते हुए कुशाल पुर चौक तक RCC नाली निर्माण की स्वीकृति दिलाने की मांग विधायक के समक्ष रखते हुए बताया कि आज से 20 वर्ष पहले 2001 में उन्होंने पहाड़ी तालाब सौंदर्यीकरण , गहरीकरण और रिटर्निंग वाल 12 लाख की लागत से करवाया गया था आज एक बड़ी राशि पुनः स्मार्ट सिटी के माध्यम से मिली है । और इससे कोवाल पाथवे और बैठक की अच्छी व्यवस्था तालाब के पास में कीजाएगी जिससे सोनकर बाड़ी कुशालपुर क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को घूमने और बैठने का एक अच्छा स्थान मिलेगा । भूमिपूजन के अवसर पर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट इंजीनियर , जोन 5 के आयुक्त महेन्द्र पाठक , ई ई विमल शर्मा , के के शर्मा , सब इंजीनियर रश्मि भौमया , महेश शर्मा , रामकिंकर पॉल , भूषण साहू , प्रताप यादव , ईशू लाल तेलासे , लक्ष्मी देवांगन , जितेन्द्र शर्मा, रतिकान्त साहू , सपना अवधिया , मनीषा चन्द्राकर , पायल अम्बवानी , राजकुमार अग्रवाल , सुभाष शर्मा , सन्तोष ठाकुर आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।