अधिकारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की
-पहले के सुकमा और अब के सुकमा में बहुत परिवर्तन हुआ है अब तो सिलगेर तक बस जाने लगी है।
-बंद स्कूलों को पुनः खोले हैं, राशन दुकान के संचालन से योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
-लघु वनोपज की ख़रीदी से और कृषि के प्रति लोंगो का रुझान बढ़ा है।
-सुकमा में लोंगो की आय में वृद्धि करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
-जिले के युवाओं का लिस्टिंग कर स्वरोजगार के प्रेरित करें युवकों को काम में इंगेज करें।
– विश्वास, विकास और सुरक्षा पर कार्य किया जाना है।
– जिले में फलदार वृक्ष लगाने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे ताकि यहाँ के लोगों को आर्थिक रूप सहायता मिल सके।
BREAKING NEWS : अधिकारियों की समीक्षा बैठक में सीएम भूपेश ने सुकमा जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की
Leave a comment