वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे (Gyanvapi Masjid Survey ) मामले में गुरुवार को एक बार फिर स्थानीय अदालत में सुनवाई होगी. इस मामले में मंगलवार को कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट ( report)श करने के लिए दो दिन का समय मांगा था और यह समय अब खत्म हो रहा है।आज कोर्ट( court) खुलने पर एडवोकेट कमिश्नर सर्वे रिपोर्ट जज के सामने पेश करेंगे और इसके अलावा दो अन्य याचिकाओं पर भी गुरुवार को स्थानीय अदालत में सुनवाई होनी है।
कोर्ट कमीशन ने याचिका में ज्ञानवापी परिसर के सर्वे में मिले शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति मांगी है और इसके अलावा याचिका में ज्ञानवापी परिसर में बेसमेंट( basement) की दीवारों को गिराने और मलबे को हटाने की भी मांग की गई है ताकि मामले में अन्य सबूत जुटाए जा सकें। इसके साथ ही मंगलवार को एक और याचिका दायर की गई और इसमें ज्ञानवापी मस्जिद के सील एरिया से पाइप लाइन ( pipe line)को शिफ्ट करने का निर्देश देने की मांग की गई है।