नई दिल्ली: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को आईआईटी मद्रास में 5जी कॉल की टेस्टिंग की। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि पूरा नेटवर्क भारत में ही डिजाइन और डेवलप (Made In India 5G) किया गया है। इसकी जानकारी खुद अश्विनी वैष्णव ने दी। उन्होंने 5जी नेटवर्क पर वीडियो कॉल करते हुए वहां मौजूद पत्रकारों को भी कॉल दिखाई।
उन्होंने कहा कि आईआईटी मद्रास की टीम पर सभी को गर्व है, जिन्होंने 5जी टेस्ट पैड डेवलप किया। इससे पूरे 5जी डेवलपमेंट ईकोसिस्टम और हाइपरलूप इनीशिएटिव को एक बड़ा मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि हाइपरलूप इनीशिएटिव को रेल मंत्रालय की तरफ से पूरी मदद मिलेगी।
#WATCH Union Minister for Electronics & Information Technology Ashwini Vaishnaw today tested 5G call at IIT-Madras.
“Entire end to end network is designed and developed in India,” he added pic.twitter.com/HNtWFgQHVz
— ANI (@ANI) May 19, 2022
अश्विनी वैष्णव ने इसका एक वीडियो अपने ट्विटर पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है- ‘भारत में विकसित 4G और 5G नेटवर्क, प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने का प्रयास है।’
भारत में विकसित 4G और 5G नेटवर्क, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने का प्रयास है। https://t.co/F3OO9vz6vr
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 19, 2022
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आईआईटी मद्रास की टीम को हाइपरलूप बनाने के लिए बधाई भी दी।