लखनपुर। लखनपुर क्षेत्र के अमेरा चिलबिल एवं परसोडीकला तथा गुमगराकला में इन दिनों कोयला माफियाओं के द्वारा कोयले का अवैध उत्खनन कर रहे थे. जिसके ऊपर पुलिस प्रशासन के द्वारा पूर्व में भी कई बार कार्यवाही किया जा चुका है.
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर गुमगरा चिलबिल से अवैध रूप से कोयला उत्खनन एवं परिवहन करने की शिकायत खनिज विभाग अंबिकापुर के द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर अपराध क्रमांक 100/2022 धारा 379,34 भदवी एवं खान और खनिज विनियम एवं विकास अधिनियम 1957 की धारा 21 (1) कायम कर विवेचना में लिया गया इस दौरान आरोपित अमाले राम राजवाड़े पिता गोविंद राम राजवाड़े 28 वर्ष साकिन चिलबिल, प्रदीप नागेश पिता नाथूराम उम्र 22 वर्ष साकिन 2 पूहपुटरा कृष्णा राम राजवाडे पिता नंदू राम 21 वर्ष को पूहपुटरा अमेश्वर प्रसाद पिता रामप्रसाद 42 वर्ष चिलबिल नंद सिंह पिता राम शंकर उम्र 42 वर्ष कंठी राम लखन राजवाड़े स्वर्गीय रामफल राजवाड़े 50 वर्ष कंठी रामशंकर कंवर पिता स्वर्गीय उदय साय कंवर 63 वर्ष कंठी दरिमा सहित 8 आरोपियों को आज 18/ 5/ 2022 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है जानकारी अनुसार अमाले राजवाड़े के द्वारा ट्रैक्टर में कोयला लोड कर नर्मदा तोल धर्म कांटा में तोल कराकर ग्राम कंठी के रामशंकर कंवर के आर एस टी एस ईट भट्ठे में कोयला परिवहन कर पहुंचाया करता था तथा कोयला परिवहन के दौरान अपने स्कॉर्पियो वाहन तथा मोटरसाइकिल से कोयला ट्रैक्टर के आगे आगे चलाकर पार करता था तथा घटना स्थल एवं आरोपी गणों के अभिपत से दो ट्रैक्टर में कोयला लोड एक ट्रैक्टर खाली एक स्कार्पियो एक मोटरसाइकिल एक जेसीबी वाहन तथा दो मोबाइल तथा कोयला बिक्री की राशि ₹40 हजार जप्त किया गया.
संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा रॉबिंसन गुड़िया सहायक उपनिरीक्षक डेविड,अरुण गुप्ता प्रधान आरक्षक नरेंद्र जांगड़ा अनिल कामरे और देवेंद्र सिंह ज्ञान तिग्गा सहित सक्रिय रहे.