ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कई साल पुराने रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने उन्हें एक साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था। सिद्धू ने आज शुक्रवार को पटियाला कोर्ट (Patiala Court) में सरेंडर कर दिया है।
वह कपड़ों से भरा बैग भी अपने साथ में लेकर आए हैं। सिद्धू का अब मेडिकल करवाया जा रहा है। मेडिकल के बाद सिद्धू को पटियाला सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। बता दें कि सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। सरेंडर के दौरान सिद्धू ने किसी से कोई बात नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को क्यूरेटिव पिटीशन तत्काल सुनने से इनकार कर दिया।
सिद्धू के वकीलों को उम्मीद थी कि दोपहर बाद फिर सुप्रीम कोर्ट के आगे अर्जेंट सुनवाई की मांग करेंगे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई ही नहीं हुई। सिद्धू अगर सरेंडर नहीं करते तो फिर पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी।
इससे पहले, सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की पिटीशन पर जस्टिस एएम खानविलकर ने कहा कि हम चीफ जस्टिस के पास मामले को भेज रहे हैं, वे ही इस पर सुनवाई का फैसला करेंगे।