पटना: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी पटना, गोपालगंज और दिल्ली में लालू यादव (Lalu Yadav) उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर की जा रही है। भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में CBI ने यह कार्रवाई की है, जिसका विरोध शुरू हो गया है। इसे लेकर राजद कार्यकर्ता केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। CBI Raid On Lalu Yadav
दरअसल, यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि नौकरी दिलाने के एवज में जमीन और प्लॉट ले लिए गए। इस मामले में जांच के बाद सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या संपत्ति के बदले नौकरी दी गई थी। CBI Raid On Lalu Yadav
CBI सूत्रों ने मीडिया को बताया है कि जब लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे, तब नौकरी के बदले लोगों से जमीन ली जाती थी। इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया है। सीबीआई इस मामले में लालू से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वे 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे। जब वे रेल मंत्री थे, जब ऐसे कई मामले सामने आए थे कि नौकरी के बदले जमीन दी गई थी।
पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर भी छापेमारी चल रही है। सीबीआई अधिकारी घर के अंदर तलाशी ले रहे हैं। यह छापेमारी सुबह से चल रही है। लालू यादव के ठिकाने पर राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि इफ्तार पार्टी के बाद जिस तरह से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच दूरियां कम हुई हैं और दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं, उससे बीजेपी नाराज है। रोशन ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। रोशन ने कहा कि बीजेपी लालू परिवार को परेशान करने और परेशान करने की मंशा से छापेमारी कर रही है।