गरियाबंद -/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम किश्त की राशि का अंतरण करेंगे। इस अवसर पर प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधायक राजिम श्री अमितेश शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण मंे प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे और किसानों के खातों में प्रथम किश्त की राशि का अंतरण करेंगे। इस दौरान जिले के मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधि और हितग्राही सीधे वर्चुअल (वीडियो कान्फ्रेंसिंग) के माध्यम से जुड़ेंगे। जिला स्तरीय अंतरण कार्यक्रम में सभी विकासखंड के कृषकगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत चेक वितरण किया जायेगा। इसके अलावा धान के बदले अन्य वैकल्पिक फसल लगाने वाले कृषकों को आदान सामग्री प्रदान किया जायेगा। साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम के दौरान दिया जायेगा।