नगरनार / बारिश के पूर्व शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में जहरीले सांपों के निकलने की घटना आम हो जाती है। ऐसे ही घटना क्रम में ग्राम कोपागुड़ा पारा नगरनार में राम प्रसाद के घर पर एक जहरीला नाग घुस आया था । डायल 112 मेें सूचना देने पर तत्काल टीम ने सांप पकड़ने वाले को लाया गया जिसने बड़ी मेहनत के बाद धान की बोरी से जिंदा जहरीला नाग को पकड़ने में सफलता । यदि आपके घर या आसपास कोई जहरीला जीव दिखाई दे तो उसकी तत्काल
सूचना इमरजेंसी सेवा 112 को दें। जानकार बताते है कि मौसम के बदलने से सांप मेंडक जमीन से उपर आ जाते है। भोजन की तलाश मंें सांप अक्सर बारिश के बाद इंसानी बस्ततियों घुस जाते हैुं