रायपुर। मध्यप्रदेश के उज्जैन में 13वी ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में देश भर के 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 8 पदक जीतकर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया है , इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की ओर से 4 कोच और 48 खिलाड़ियों ने भाग लेकर छत्तीसगढ़ के लिए खेला।
जिसमें गोल्ड मेडल :- अंकिता दास, पूनम, भाविका पांडे, रजत पदक, आदित्य राज कौशल।
कांस्य पदक :- रितिका द्विवेदी, अनन्या, चांदनी रजवाड़े, याचना साहू ने पदों पर अपना कब्जा जमाया। टीम का नेतृत्व करते हुए टीम के कोच एनआईएस ललित जोगे और साई एनआईएस कोच राकेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में इन खिलाड़यों ने खेला और मेडल हासिल किया। छत्तीसगढ़ से पदाधिकारी कमलेश राजपूत, मनीष तिवारी, राजेश सूर्यवंशी, संतोष निर्मलकर, विवेका सिंह, रोहित पटेल ने शुभकामनाएं व बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.