इंतजार हुआ ख़त्म, भारत में महिंद्रा कंपनीmahindra company ) नई SUV को स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) नाम से लॉन्च करने वाली है और दिलचस्प ये है कि इसके मौजूदा मॉडल की बिक्री भी स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) नाम से जारी रखी जाएगी युवा और टेक सैवी यानी तकनीक पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए इसे तैयार किया गया है
तो चलिए जानते है Scorpio Classic के बारे में
read more : Auto News : 500cc या उससे ज्यादा पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिल, इनकी टॉप स्पीड 250Km/h; देखें टॉप-10 की लिस्ट
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ पेट्रोल(petrol ) और डीजल (diesel )दोनों इंजन विकल्प दिए जाएंगे जिन्हें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
नए Mahindra Scorpio को लेकर बाजार में जोश
जैसे-जैसे Mahindra Scorpio 2022 की लॉन्चिंग (launching )की तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे इसके सुर्खियों में तेजी आ रही है। जहां स्कॉर्पियो लवर्स अपडेटेड गाड़ी से जुड़ी सारी डिटेल्स(details ) के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, वहीं कंपनी ने इसका ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है।
बात अगर फीचर्स हुए इंजन की करें (features aur engine )
कार में नए बड़े टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ और इस तरह के कई लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। वहीं, ड्राइवर डिस्प्ले डिजिटल(display ) है और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी देखने को मिले हैं। नई स्कॉर्पियो लंबे व्हीलबेस के साथ मौजूदा मॉडल से बड़ी है, जिसका मतलब है कि इसमें ज्यादा जगह होगी।
नई स्कॉर्पियो के लिए उसी इंजन(engine ) विकल्प का इस्तेमाल होगा, जो वर्तमान में थार और XUV700 में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 2.2-लीटर डीजल यूनिट शामिल है। वहीं, पावर और टॉर्क आउटपुट थार जैसा ही हो सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक को शामिल किया जाएगा।