राजनांदगांव। मुरुमगांव मार्ग पर चिमनिभटार मोड़ के पास सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक ( high speed bike) बिजली खंभे से जा टकराई । इस हादसे में बाइक सवार चार युवकों में से एक की युवक की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों( injured) को औंधी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है।
Read more : CG ACCIDENT NEWS : बाइक से ससुराल जा रहा था मेयर का भांजा, तेज रफ्तार हाइवा के कुचलने से हुई दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक चारों युवक मुरुमगांव से सरखेड़ा(औंधी)आ रहे थे। उनकी बाइक औंधी से एक किमी.पहले चिमनिभटार मोड़ के पास पहुँची थी, तभी मोड़ में बाइक अनियंत्रित( unbalance) हो गई और सड़क किनारे मौजूद बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में मनेश कोवाची नामक युवक की मौत ( death)हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी है।
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत ( death)
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।