मेंटल चाइल्ड को हायर सेंटर रेफर
इंदिरा चौक के निकट का विडियों देख आयुक्त ने तत्काल नाली बनाने दिए निर्देश
शिविर में पहुंचे दंपत्ति, कराया विवाह पंजीयन
रिसाली
इंदिरा चैक के निकट रहने वालांे की मोबाइल पर वीडियों देख आयुक्त आशीष देवांगन संवेदनशील होने का परिचय दिया। उन्होंने फुटेज देखने के बाद 3 अलग-अलग स्थानों पर 1.50 लाख की लागत से नाली बनाने निर्देश दिए। निदान 40 में वैसे तो अब तक के सार्वधीक 450 लोगों ने आवेदन कर पंजीयन कराया। इसमें से 115 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
सोमवार को स्टेशन मरोदा ओवर ब्रिज के नीचे शंकर पारा, विजय चैक और सूर्या नगर स्टेशन मरोदा वार्ड के नागरिकों के लिए निदान 40 जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान झग्गर सिंह साहू ने वार्ड 20 की तस्वीर को अपने मोबाइल पर कैद कर लाया था। जिसमें इंदिरा चैक के दर्जनभर लोगांे की बजबजाती नाली के बीच जीवन यापन को देख आयुक्त आशीष देवांगन बिना देरी किए नाली निर्माण कार्य स्वीकृत किया। उन्होंने प्रभारी उपअभियंता उमयंती ठाकुर को निर्देश दिए कि शीघ्रता के साथ औपचारिकता पूरी कर कार्य पूर्ण करे। निदान 40 शिविर में महापौर शशि अशोक सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सद्स्य सनीर साहू, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, परमेश्वर पार्षद, चन्द्रप्रकाश निगम, रेखा देवी, विनय नेताम आदि उपस्थित थे।
चलित चिकित्सा ईकाई ने किया रेफर
विजय नगर स्टेशन मरोदा वार्ड 20 के मनोज मारकण्डे अपनी 14 साल की मंद बुद्धि बच्ची को लेकर शिविर स्थल पहुंचा था। वह अपनी पुत्री का ईलाज कराना चाहता है। संसाधन के अभाव में पहले बच्ची का मौके पर चलित चिकित्सा ईकाई (एमएमयू) में परीक्षण कराया। वहां मौजूद चिकित्सक ने बच्चे के मस्तीष्क का सिटी स्केन कराने जिला अस्पताल रेफर किया। साथ ही समुचित ईलाज के लिए परिजनों को मार्गदर्शन दिया गया।
सभापति ने दिया प्रमाण पत्र
शिविर स्थल में सभापति केशव बंछोर ने प्रत्येक टेबल तक पहुंचे और समस्या मूलक आवेदन लेकर आए नागरिकों से चर्चा की। इस दौरान केशव बंछोर ने शिविर स्थल में नए राशन कार्ड का वितरण किया। साथ ही विवाह पंजीयन कराने आए दंपत्ति को चन्द्रप्रकाश निगम व जन्म मुत्यू पंजीयन प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा ने प्रमाण पत्र सौंपा।
3067 रूपए जमा
शिविर में वर्षों से नजूल व बीएसपी की जमीन पर घर तैयार कर रहे लोगों ने पट्टा की मांग की है। वहीं राशन कार्ड बनाने 199, पेंशन के लिए 24, नए नल कनेक्शन के लिए 24, प्रधानमंत्री आवास के लिए 10, गुमास्ता के लिए 15, निर्माण संबंधी 27, मजदूर कार्ड बनाने 56 और आधार कार्ड बनाने 56 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही एक ने 3067 रूपए संपत्तीकर के रूप में राशि जमा की।