जगदलपुर / जगदलपुर में पहली बार आधार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 23 और 24 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है । इस शिविर का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाऊन हॉल में हो रहा है। इस में निम्नलिखित समस्याओं को लेकर काम होगा।
नामांकन के बाद भी आधार प्राप्त नहीं होना, बायोमेट्रिक्स या डेमोग्राफिक्स यानि पते को अपडेट करने मं आने वाली समस्या ठ्र-आधार डाउनलोड मं आ रही दिक्कतें मोबइाईल अपडेट होने के बाद भी ओटीपी नहीं मिल पाने की समस्या आदि का समाधान होगा । आधार से संबंधित काम काज के लिए हितग्राहियों को अपने साथ परिचय पत्र बोटर कार्ड ,जन्म प्रमाणपत्र जन्मतिथि के उल्लेख् के साथ अंकसूची एवं पुराना आधर कार्ड शिविर में अनिवार्य रूप से लाना होगा इसके अलावा पुराना आधार कार्ड भी लाने के आग्रह किया गया है।
आधार जनसमस्या निवारण शिविर श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉल में
Leave a comment