जगदलपुर। बीते दिनों चित्रकूट जलप्रपात से नीचे कूद कर आत्महत्या (suicide )करने वाली महिला की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी और कई दिनों से घर से लापता थी। मृतका बड़ांजी थाना क्षेत्र के टाहकापाल की रहने वाली थी।
read more : CG SUICIDE NEWS : कॉलेज परिसर में प्राचार्य की लटकती मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस
शुक्रवार दोपहर को चित्रकोट प्रपात के मुहाने से नीचे छलांग लगाने वाली महिला की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। बताया जा रह हैं कि 15 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपने माता-पिता के घर पर रहती थी। इससे पूर्व महिला घर से 10-15 दिनों के लिए कही चली जाती थी और वापस आ जाती थी। ऐसे में शुक्रवार(friday ) को महिला ने चित्रकूट जलप्रपात में मुहाने से छलांग लगाकर आत्माहत्या कर ली।
24 घंटे बाद चित्रकूट जलप्रपात से मृतक युवती का शव
4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव मिला था । एसडीआरएफ की टीम छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती की तलाश में 24 घण्टे से जुटे हुए थे जिसे शनिवार(saturday ) को पानी से बहार निकलने में सफलता मिली थी । जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ केटीएम ने लगातार महिला की तलाश की ऐसा पहली बार हुआ कि किसी शव को तलाश करने में पानी के अंदर में कैमरे का उपयोग किया गया अंततः 24 घंटे बाद चित्रकूट जलप्रपात से मृतक युवती का शव को बरामद किया गया था ।