रायपुर। मौसम में लगातार बदलाव के बाद प्रदेश(state ) में आज कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस है आपको बता दे दो दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
वहीं, न्यूनतम तापमान में भी इसी तरह की कमी दर्ज की गई है। सुबह तेज धूप रहने के साथ शाम से ही मौसम में तेज हवाओं के साथ बदलाव देखा जा सकता है। मौसम (weather )में परिवर्तन की वजह से वर्तमान में प्रदेश में न्यूनतम तापमान(temperature ) 22 से 29 डिग्री सेल्सियस पर कायम है।
एक-दो स्थानों पर रविवार|(sunday ) को बारिश हुई
प्रदेश के एक-दो स्थानों पर रविवार को बारिश हुई। रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुए। वहीं, बिलासपुर व दुर्ग संभागों में सामान्य से कम तथा शेष स्थानों में मौसम सामान्य रहा।
इस वजह से हुआ मौसम में बदलाव (reason weather changes )
IMD के मुताबिक प्रदेश में मौसम(weather ) के मिजाज की वजह (resaon )एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से झारखंड(jharkhand ) तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा तटीय ओडिशा के पास 2.1 किमी. ऊंचाई तक विस्तारित है। इसी वजह से शाम को प्रदेश(state ) के कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान भी चल सकता है।