दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण में दंतेश्वरी माता मंदिर (Danteshwari Mata Temple in Katekalyan) में पूजा अर्चना कर, प्रदेश और क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिले की 67 देवगुड़ियों के कायाकल्प का लोकार्पण किया।
आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और उनके आस्था के केन्द्रों को सहेजने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा 6 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से इन देवगुड़ियों के सौन्दर्यीकरण और परिसर के विकास का कार्य कराया गया है। इन देवगुड़ियों में कटेकल्याण विकासखण्ड की 16, दंतेवाड़ा विकासखण्ड की 27, गीदम विकासखण्ड की 19 और कुआकोंडा विकासखण्ड की 5 देवगुड़ी शामिल हैं।
उद्योग मंत्री एवं दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma), सांसद दीपक बैज, विधायक देवती कर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थी। इस दौरान मंदिर के गायता, पुजारी, पेरमा, गुजिया एवं मांझी में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत उन्हें सम्मिलित कर उन्हें सालाना 7 हजार रूपए की सहायता राशि देने के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
देखें वीडियो