कोटा। प्रदेश के कोटा जिले के नेशनल हाईवे नंबर 27 (National Highway No. 27) पर मंगलवार को बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया। मंगलवार अलसुबह हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। यह हादसा कोटा जिले के सिमलिया थाना (Simlia police station) क्षेत्र में हुआ है। इसमें बस चालक की लापरवाही की वजह से 4 लोगों की जान चली गई।
पुलिस उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह (Deputy Superintendent Netrapal Singh) ने बताया कि बस का ड्राइवर स्पीड में बस चला रहा था। आगे ट्रेलर चल रहा था, तभी उसने लापरवाही बरतते हुए गुटखा थूकने के लिए खिड़की से बाहर मुंह निकाला और इसी दौरान बस के स्टेरिंग का बैलेंस बिगड़ा और आगे चल रहे ट्रेलर में बस- खलासी साइड से जा घुसी।
बस में करीब 45 लोग थे सवारं
पुलिस उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने कहा कि इस हादसे में 2 यात्रियों और बाकी बस स्टाफ के लोगों की मौत हुई है। बस में करीब 45 जने सवार थे। बस गुजरात के राजकोट से चलकर वाया कोटा होते हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर को जा रही थी, तभी यह घटना घटी। घटना की सूचना मिलने के बाद सिमलिया थाना पुलिस का जाब्ता कोटा जिला ग्रामीण पुलिस का जाप्ता और पुलिस अधीक्षक कविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद यहां लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। वहीं एंबुलेंस के जरिए कोटा महाराव भीमसिंह चिकित्सालय (Kota Maharao Bhim Singh Hospital) में पहुंचाया। यहां घायलों का उपचार जारी है।
मौके से फरार ड्राइवर
मिली जानकारी के अनुसार बस में जो लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई या सुरक्षित थे। उन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य घर तक भेजा गया है। वहीं दुर्घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार है। पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने कहा कि हालांकि मामले में प्रथमदृष्टया ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है, लेकिन अभी भी पूरे घटनाक्रम की जांच कर फिलहाल जारी है।