कोरबा। जिले में चोरों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता (senior congress leader) के ऑफिस में ही आग लगा दिया। आग लगने से अंदर रखा सामान और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। इसके अलावा अंदर रखा सामान भी चोर ले उड़े हैं। मामला मणिपुर चौकी (Manipur post) क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश परसाई (Leader Harish Parsai) का मिनीमाता कॉलेज के पास कार्यालय है। वह यहां लोगों से मुलाकात करते हैं और कामकाज भी यहीं से देख सकते हैं। परसाई कोरबा जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष (President of Korba District Rural Congress) रह चुके हैं। इन दिनों किसी काम से बाहर गए हुए हैं। यही वजह है कि कर्मचारी सोमवार रात को ऑफिस बंद कर घर चले गए थे।
जरूरी दस्तावेज जलकर राख
बताया जा रहा है कि देर रात लोगों ने कार्यालय से धुआं उठता देखा था। जिसके बाद इसकी जानकारी हरीश के बेटे को दी गई थी। खबर लगते ही पुलिस की टीम और हरीश का बेटा मौके पर पहुंचा, तब जाकर पूरे मामला का पता चला है। पता चला है कि चोरों ने ऑफिस को ही निशाना बनाया था। चोरों ने पहले अंदर रखा कंप्यूटर, सीपीयू और कुछ अन्य सामान गायब कर दिया। फिर आलमारी और कुछ अन्य स्थानों में आग लगा दिया। आग लगने से आलमारी में रखे जरूरी दस्तावेज जल गए है। जांच में ये पता चला है कि चोर सामने के दरवाजे से अंदर घुसे थे और पीछे के दरवाजे से भाग गए हैं।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि अभी तत कंप्यूटर चोरी होने और सीपीयू गायब होने की बात सामने आई है। मगर अंदर से और भी सामान गायब हुआ है। फिलहाल जांच जारी है। जांच के बाद कितना सामान चोरी हुआ है। उसका आकलन किया जा सकेगा।