मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( chief minister bhupesh baghel) आज दंतेवाड़ा( dantewada) में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य के 1 लाख 44 हजार 966 किसानों को 297 करोड़ 9 लाख रूपए की दावा राशि के वितरण का शुभारंभ करेंगे। फसल दावा बीमा राशि के इस वितरण कार्यक्रम में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे सहित अन्य मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि ऑनलाईन शामिल होंगे।
रबी सीजन 2021-22 में राज्य के 2,31,946 कृषकों की रबी फसलों चना, गेंहू, राई, सरसों, अलसी आदि का बीमा किया गया था। मौसम की खराबी के चलते फसलों को हुए नुकसान एवं कम उत्पादन के कारण किसानों को 297.09 करोड़ रूपए की दावा राशि का भुगतान किया जा रहा है, जो कि प्रीमियम राशि का लगभग दोगुना है।
आदिवासी समाज (adivasi samaj) सम्मेलन में होंगे शामिल
गांवों में लोगों से भेंट मुलाकात के बाद आदिवासी समाज के सम्मेलन में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) आज दंतेश्वरी माई के मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्हें 11 हजार मीटर लंबी चुनरी चढ़ाने वाले हैं।300 महिलाओं ने भक्ति भाव और उत्साह से दंतेश्वरी माई के लिए 11 हजार मीटर की चुनरी तैयार की है। इसे बनाने में महिलाओं को लगभग एक हफ्ते का समय लगा है