Dhamtari News : धमतरी (Dhamtari)में सोमवार (monday)की देर रात सिविल लाइन (civil Line)स्थित बिजली ट्रांसफार्मर(power transformer) में अचानक से आग लग गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने से इलाके में हड़कंप(stir in the area)मच गया। जिसके बाद आग लगने पर स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग(electricity department) को सूचना दी गई। फिर विद्युत विभाग के कर्मचारियों (electrical department employees)ने मौके पर जाकर बिजली कटवाई गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया। घटना मुख्य सड़क मार्ग पर होने के कारण एक बार तो हड़कंप मच गया। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा लाईन को बंद करने से कोई अतिरिक्त नुकसान नहीं हुआ।
also read : Auspicious Date : क्या होता है मुहूर्त? जानिए इनके प्रकार और महत्व
हालांकि इस बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया था, जिससे ट्रांसफार्मर पर पानी डाला गया। गौरतलब है कि धमतरी में इन दिनों जमकर गर्मी पड़ रही है। ऐसे में यह हादसा भी भीषण गर्मी के कारण होना माना जा रहा है। वहीं, जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी है उस इलाके की बिजली सप्लाई बंद हो गई है। लेकिन आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई को सुचारु किया गया। फिलहाल विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए हैं।