Mahasamund News : जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission)के तहत निर्माण हो रही पानी टंकी (water tank)ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। लगभग दो माह पहले पानी टंकी निर्माण को लेकर गांव के बस्ती में पुराने पाइप लाइन (line pipe)को तोड़ कर नया पाइप लाइन बिछाने का कार्य (Work)किया गया था। लेकिन अभी तक पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे की मरम्मत नही करने से गांव में कीचड़ से गली तरबतर हो गई है। जिसके कारण आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। यही नही पुराने पाईप लाइन को निकालने की वजह से अब ग्रामीणों (villagers)को पीने के पानी के लिए भटकना पड रहा है।
Video Player
00:00
00:00