रायपुर। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (excise duty on petrol and diesel) घटा दी है। जिसमें ये दावा किया गया है कि केंद्र को हजारों करोड़ का नुकसान होगा। राज्य सरकार भी घाटे की बात कह रही है। लेकिन अब पेट्रोल पंप संचालक (petrol pump operator) अपने घाटे को लेकर सामने आए हैं।
छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन (Chhattisgarh Petroleum Dealers Association) के अध्यक्ष अखिल धगत (President Akhil Dhagat) ने बताया कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में की गई कमी के बाद पेट्रोल पंप संचालकों को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। एक अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में लगभग 60 करोड़ और पूरे देश में लगभग 4 हजार करोड़ का नुकसान पेट्रोल पंप संचालकों को उठाना पड़ा है। पेट्रोल पंप संचालकों को होने वाले नुकसान को लेकर दोनों ही सरकारों ने चुप्पी साध रखी है। पेट्रोल पंप संचालकों की सुनने वाला कोई नहीं ।