रायपुर। राजधानी रायपुर तहसील खरोरा के ग्राम खौना (Village Khauna) और ग्राम देवगाओं (Village Devgaon) में कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व शिविर (revenue camp) लगाया गया, जिसमें ग्रामीणो के राजस्व सम्बंधित प्रकरणो का निराकरण किया गया। साथ ही दोनो गांव के लगभग 600 ग्रामीणो का आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाया गया। वहीँ जाति प्रमाण पत्र के लिए फ़ॉर्म भरवा कर तहसील को प्रेषित किया गया।
गांव में शिविर से लाभान्वित ग्रामीणो में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणो ने शिविर के लिए कलेक्टर का आभार व्यक्त किया। राजस्व शिविर में तहसीलदार (खरोरा) कृष्णा कुमार साहू, राजस्व निरीक्षक जनार्दन सिंह , पटवारी (खौना) आदित्य शुक्ला उपस्थित रहे।