हफीज़ खान/ राजनांदगांव। शहर के बसंतपुर थाना (Basantpur police station) क्षेत्र के अंतर्गत एक पोहा मिल में कार्यरत महिला की मशीन के पट्टे में फंसने से मौत हो गई। महिला लगभग 3 वर्षों से उक्त पोहा मिल में कार्य कर रही थी। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है।
मिली जानकारी के अनुसार महामाया चौक (Mahamaya Chowk) के समीप बसंतपुर रोड (Basantpur Road) पर स्थित विष्णु प्रसाद अमित कुमार पोहा मिल में कार्यरत मोहारा निवासी अनुपा यादव की पोहा मिल के मशीन के पट्टे में फंसने से मौत हो गई। रोज की तरह सुबह लगभग 6:00 बजे पोहा मिल में काम करने के लिए सभी महिलाओं के साथ अनुपा यादव भी पहुंची थी। इस दौरान मशीन का पट्टा गिर जाने पर वह वापस उस पट्टे को चढ़ा रही थी। इसी दौरान उसकी साड़ी का पल्लू मशीन के पट्टे में फस गया, जिससे वह रोटर की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के वक्त घर गया था संचालक
घटना से अन्य महिलाओं चीख-पुकार सुनकर साथ में काम कर रहे मजदूर भी वहां पहुंचे लेकिन तब तक अनुपा ने दम तोड़ दिया था। पोहा मिल में कार्य करने वाली ओम बाई का कहना है कि अनुपा यादव मशीन का पट्टा चढ़ा रही थी, तभी हादसा हुआ। वहीं पोहा मिल के संचालक का कहना है कि हादसे के वक्त मैं घर गया हुआ था, घटना की सूचना पुलिस और मृतक के परिजन को दी गई है।
मिल में नहीं है सुरक्षा को लेकर कोई भी उपाय
अनुपा यादव लगभग 3 वर्षों से पोहा मिल में काम कर रही थी, लेकिन मिल में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई भी उपाय नहीं किए गए थे। मजदूरों के लिए कोई बेहतर सुविधा भी नहीं है काम करते वक्त सुरक्षात्मक कपड़े भी मजदूरों को नहीं दिए गए थे, यही कारण है कि मशीन का पट्टा चढ़ाते वक्त महिला की साड़ी का पल्लू पट्टे से फंस गया और उक्त घटना घटी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया है। राजनंदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है।
मजदूरों में शोक और भय का माहौल
पोहा मिल में काम के दौरान महिला के पट्टे में फंसने थे मौत होने के बाद घटना की सूचना पुलिस और मृतिका के परिजनों को दिया गया। उसके बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। इस हादसे के बाद से पोहा मिल में कार्यरत अन्य महिला मजदूरों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा होता है, वहीं हादसे से अन्य मजदूरों में भी शोक और भय का माहौल है। बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।