धमतरी 25 मई 2022/ बस्तर जिले की झीरमघाटी में 25 मई 2013 को शहीद हुए प्रदेश के 27 जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा सुरक्षा बलों के जवानों को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लालबाग में श्रद्धांजलि दी। साथ ही वहां पर झीरम शहीद स्मारक का लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद एवं हिंसा के विरूद्ध शपथ भी दिलाई। उक्त कार्यक्रम का वर्चुअली सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें जिले के कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा और एस.पी. श्री प्रशांत ठाकुर ने स्वान कॉन्फ्रेंस कक्ष में उपस्थित रहकर झीरमघाटी में शहीद हुए जिले के युवक श्री अभिषेक गोयल के परिजनों के साथ शपथ ली।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने बस्तर प्रवास के दौरान आज सुबह 11.00 बजे जगदलपुर के लालबाग में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज से ठीक नौ साल पहले प्रदेश की सबसे बड़ी हृदयविदारक घटना से सम्पूर्ण प्रदेशवासी आहत हुए हैं, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने शहीद जनों के प्रति गहरा शोक प्रकट करते हुए परिजनों से भेंट कर उनकी हिम्मत और हौसले की सराहना की। साथ ही शासन की ओर से हरसंभव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वर्चुअल तौर पर जुड़े लोगों को शपथ दिलाई। झीरमघाटी श्रद्धांजलि दिवस पर मुख्यमंत्री ने शपथ दिलाई- ‘‘25 मई 2013 को झीरम घाटी मंे नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान वर्षों में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाइयों-बहनों के लिए हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छततीसगढ़ राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।‘‘
झीरमघाटी के शहीद श्री अभिषेक गोलछा के परिजनों का कलेक्टर ने किया सम्मान:- झीरमघाटी काण्ड में जिले के नगरी ब्लॉक के युवक श्री अभिषेक गोलछा भी शहीद हुए थे, जिनके पिता श्री ज्ञानचंद गोलछा और चाचा श्री प्रकाश गोलछा वर्चुअल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री द्वारा शपथ दिलाए जाने के उपरांत स्वान के कॉन्फ्रेंस कक्ष में कलेक्टर एवं एसपी ने शहीद श्री गोलछा के परिजनों को शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया, एडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।