रायपुर पुलिस(raipur police ) ने नशे के काले कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर(brown sugar ) जैसा दिखने वाला नशे का पाउडर बरामद हुआ है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत साढ़े 45 हजार रुपए रुपये बताई जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरस्वती क्षेत्र में तीन शातिर तस्कर घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन शातिर नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला सरस्वती थाना इलाके का है।
read more : CG CRIME NEWS : 10वीं की छात्रा को बंधक बनाकर गैंगरेप, भाजपा नेता के बेटे समेत दो लोग गिरफ्तार
थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि पाकिस्तान(pakistan ) से पंजाब(punjab ) आने वाली ब्राउन शुगर छग लाकर बेचने का खुलासा किया । पुलिस ने नशे की दुनिया का मास्टरमाइंड ड्रग तस्कर रुपिंदर सिंह समेत 3 शातिर तस्कर को 6.9 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ शेवरले कार समेत गिरफ्तार किया है।
ब्राउन शुगर की कीमत करीब साढ़े 45 हजार रुपए
जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब साढ़े 45 हजार रुपये बताई जा रही है। आपको बता दे कि आरोपी मास्टरमाइंड तस्कर रुपिंदर प्रदेश समेत महाराष्ट्र, तेलंगाना, उड़ीसा और मध्यप्रदेश के ड्रग पैडलर्स को ड्रग(drug ) सप्लाई कर चुका है।