Rajnandgaon News : झीरम घाटी (Jhiram Valley)में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं (Congress leaders)और सुरक्षाकर्मियों (security personnel)की शहादत को नमन करते हुए आज राजनांदगांव (Rajnandgaon)शहर जिला कांग्रेस कमेटी (Congress Committee)में शहादत को नमन करने संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
25 मई वर्ष 2013 को नक्सली हमले में दरभा क्षेत्र के झीरम घाटी में कांग्रेस के आला नेताओं के साथ सुरक्षाकर्मियों ने अपनी शहादत दी थी। आज उनकी शहादत की नौवीं बरसी पर राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीदों को नमन करने संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस के दिवंगत नेताओं की शहादत को नमन किया और उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि नव वर्ष पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश में परिवर्तन यात्रा लेकर चल रहे थे उनके काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं व सुरक्षाकर्मियों की शहादत हो गई, आज उनकी शहादत की बरसी पर हम उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देकर नमन करते हैं।
ALSOREAD : Bilaspur News : ट्रेन को बंद कर कोयला आपूर्ति करने पर कांग्रेस ने रेल मंत्री का पुतला फूका
झीरम घाटी में नक्सलियों के हमले में राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार और उनके करीबी अल्लाहनूर भिंडसरा भी शहीद हुए थे। राजनांदगांव शहर कांग्रेस भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंद कुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार और अल्लाहनूर भिंडसरा को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। वहीं राजनांदगांव शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर बनी स्वर्गीय उदय मुदलियार और अल्लाहनूर भिंडसरा की प्रतिमा पर सभी कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और झीरम घाटी के शहीद अमर रहे के नारे लगाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजनंदगांव कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।