किआ मोटर इंडिया 2 जून 2022 को बिल्कुल नई और भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जिसका नाम EV6 है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट(website ) से भी इस नई इलेक्ट्रिक कार को बुक(book ) किया जा सकता है। कंपनी ने पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर कार की बुकिंग शुरू की है क्योंकि भारत में बेचने के लिए इस कार की सिर्फ 100 यूनिट अलॉट की गई हैं।
read more : Auto News : इंतजार खत्म, आज लॉन्च हो गई ये नई मोटरसाइकिल, देखें कीमत और फीचर्स
EV6 के अलावा कंपनी ने EV6 लाइट, EV6 एयर, EV6 वॉटर और EV6 अर्थ नाम ट्रेडमार्क करने के लिए भी आवेदन किया है. ये सभी EV6 इलेक्ट्रिक कार के अलग-अलग वेरिएंट्स(variants ) के नाम हो सकते हैं
दमदार 58 किलोवाट-आर बैटरी पैक(battery pack )
EV के साथ 77.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो कार के चारों पहियों को ताकत देता है और 321 बीएचपी के साथ 605 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कम दमदार 58 किलोवाट-आर बैटरी पैक(battery ) भी किआ EV6 को मिला है जो 170 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। सबसे दिलचस्प बात है कि फास्ट चार्जर (firest charger )की मदद से कार की बैटरी(battery ) महज 18 मिनट में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है
2 शहरों की 15 चुनिंदा डीलरशिप पर करे बुकिंग (booking )
कंपनी ने भारत में इस कार के लिए बुकिंग(booking ) लेना शुरू कर दिया है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले 3 लाख रुपये टोकन राशि के साथ देशभर में 12 शहरों की 15 चुनिंदा डीलरशिप(dealership) पर इस कार को बुक कर सकते हैं।