Redmi ने Redmi Buds 4 सीरीज और Redmibook Pro 2022 Ryzen Edition भी पेश किया। इस ईवेंट में Xiaomi Band 7 की भी घोषणा की गई। कॉन्फ्रेंस से पहले जो बात सामने नहीं आई वह थी Redmi Note 11 SE. हालांकि फोन नया लगता है आइए जानते हैं Redmi Note 11 SE की कीमत और फीचर्स…
read more : Technology News : अब आपके चलने और दौड़ने से होगी कमाई, करने होंगे आपको ये काम, जानें विस्तार से
Redmi Note 11 SE के तहत जारी किया। हालांकि पिछले तीन वेरिएंट के विपरीत, इसमें पीछे की तरफ तीसरा 2MP मैक्रो कैमरा (macro camera )नहीं है। इसके अलावा, इसका डिजाइन(design) Redmi Note 10 5G के बजाय Poco M3 Pro 5G के समान है।
क्या है कीमत (Redmi Note 11 SE Price)
फोन दो मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आता है, जैसे 4GB + 128GB और 8GB + 128GB. इनकी कीमत क्रमशः 165 डॉलर (12,802 रुपये) और 210 डॉलर (16,294 रुपये) है, डिवाइस को शैडो ब्लैक(shadow black ) या डीप सी ब्लू रंग विकल्पों में से किसी एक में लिया जा सकता है। हैंडसेट प्री-ऑर्डर(pre order ) के लिए तैयार है और 31 मई से खरीद के लिए उपलब्ध होगा. सीमित समय के लिए, बेस मॉडल(base model ) की कीमत केवल 150 डॉलर (11,636 रुपये) होगी।