छत्तीसगढ़(chhattisgarh ) के जांजगीर में आज सुबह तेज रफ्तार कार (high speed car )अनियंत्रित होकर पलटने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि कार सवार 3 बच्चों सहित 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें बिलासपुर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार उत्तर प्रदेश से आया है।
read more : Cg Accident News : तेज़ रफ़्तार मालवाहक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, 1 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ(lucknow ) के बिहानी (bihani )क्षेत्र के गांव मझिया निवासी गुड्डी देवी (56) पत्नी सुशील सिंह सहित 8 लोग रायगढ़ के खरसिया में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। उनका बेटा अकलतरा में FCI में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि उससे मिलने के बाद सुबह करीब 7.30 बजे सभी बिलासपुर (bilaspur )लौट रहे थे। अभी वे NH-49 पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार(high speed car ) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे का कारण स्पष्ट नहीं (reason )
हादसे का कारण पता नहीं चल सका है। घायलों के नाम भी सामने नहीं आ सके हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि फोर लेन पर अचानक गाय आ जाने के कारण हादसा हुआ है। कार अनियंत्रित हुई और सड़क से नीचे उतर गई। अभी घायल(injured ) भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस(police ) को दी सुचना
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया और डायल-112 व 108 एंबुलेंस की मदद से अकलतरा अस्पताल (hospital )लेकर आए। यहां पर डॉक्टरों ने गुड्डी देवी (56) को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य महिला की हालत गंभीर देख उन्हें बिलासपुर रेफर(bilaspur refer ) किया गया है।