कोंडागांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज यानि 27 मई को भेंट-मुलाकात के कार्यक्रम के दौरान कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माकड़ी और राजागांव में आम जनता से रूबरू हुए, उसके बाद जी न्यूज़ के कार्यक्रम में लाइव कार्यक्रम में शामिल हुए, जहाँ छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (General Secretary Gurcharan Singh Hora) भी मौजूद रहे।
जनमानस में बस्तर जिले के इलाके पिछड़े है लेकिन भेंट मुलाकात के दौरान भौरा से लेकर फुटबॉल तक खिलाड़ियों के हुनर तारीफ़ के काबिल है। टेनिस और शतरंज खिलाड़ियों के खेल देखकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल खुद उन खिलाडियों का हौसला अफजाई कर रहे है। इसके साथ ही भेंट मुलाकात के दौरान दो खिलाड़ी भाइयों के साथ शतरंज के दाव पेंच में शह और मात के गुण भी सीखे। जिसकी सराहना पूरे प्रदेश में हो रही है। मुख्यमंत्री के खेल भावना को देखते हुए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा भी अपने आप को नहीं रोक पाए और मुख्यमंत्री के कोंडागांव राजगांव के भेंट मुलाकात के बाद ज़ी मीडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
इस दौरान गुरूचरण सिंह होरा ने मुक्त कंठ से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जो कि ओलंपिक संघ के अध्यक्ष है उनके कार्यों की जमकर सराहना की। इस मौके पर ओलंपिक महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने अपनी खिलाड़ी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि जब से मुख्यमंत्री ने ओलंपिक संघ के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है तब से ही खेलों और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई हो रहा है। टेनिस समेत खेलों के कई ऐसे मैच हुए है, जो छत्तीसगढ़ के लिए संभव नहीं थे, यह केवल उनके प्रयास और मार्गदर्शन से ही सफल हो पाए है। मुख्यमंत्री ट्राफी का आयोजन जून माह में होने जा रहा है, जो पिछले कई वर्षों से नहीं हो पाया है, इसके लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की कितनी भी सराहना किया जाए कम है।
सीएम बघेल से बस्तर में खेल के प्रति रुझान को लेकर कहा कि बस्तर के आदिवासी मस्ती में रहने वाले लोग है, वे सारे त्यौहार मनाते है, रात रात भर जागकर नृत्य करते है, संगीत और खेलकूद में मस्त रहते है, यहाँ खेलों के प्रति उनका स्वाभिक रुझान रहा है। यहाँ के बच्चे राष्ट्रीय स्टार पर जा रहे है।