Bilaspur News : वन विभाग (Forest department)फदहाखार (Fadhakhar)के डेढ़ सौ एकड़ में ऑक्सीजोन (oxygon)विकसित करने का निर्णय किया है। यहां शोभायमान फलदार इमारती तथा औषधि (medicine)महत्त्व के पौधे रोपे जाएंगे। तैयार पौधों( plants)को मानसून( monsoon)की बारिश के बाद रोपा जाएगा।
also read: पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कही ये बातें
वन विभाग फदहाखार में रिक्त डेढ़ सौ एकड़ में पौध रोपण कर वहां नगर ऑक्सीजोन बनाने जा रहा है। शासन की यह मंशा है कि शहर में एक ऐसी जगह हो जहां नागरिक खुली आबोहवा का आनंद उठा सकें। यहां शोभायमान, फलदार तथा इमारती श्रेणी के साथ साथ औषधि पौधे रोपे जाएंगे,फदहाखार नर्सरी में पौधे तैयार हैं। उसे मानसून की बारिश के बाद रोपा जाएगा, यहां आम, नीम, करंज,आंवला, बेल, मुनगा, अमरूद, साल शीशम आदि के पौधे तैयार कर लिए गए हैं। विभाग ने जगह-जगह पौधरोपण करने की बजाय एक बड़ा हरित छेत्र बनाने का काम अपने हाथ में लिया है।