भिलाई। एशियन टेनिस फेडरेशन (Asian Tennis Federation) एवं आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (All India Tennis Association) के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ‘एशियन अंडर 14 टेनिस चैंपियनशिप 2022’ 30 मई से 4 जून तक बीएसपी टेनिस काम्प्लेक्स सेक्टर 6 भिलाई (BSP Tennis Complex Sector 6 Bhilai) में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर एवं संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (General Secretary Gurcharan Singh Hora) ने बताया कि प्रदेश के मुखिया और संघ के अध्यक्ष भूपेश बघेल के प्रयास से पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने इस टूर्नामेंट को ऑर्गनाइज करने के लिए अपना स्टेडियम प्रदान किया है, इस टूर्नामेंट को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए एटीएफ सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक आ चुके है। इस टूर्नामेंट के कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान और राजेश पाटिल है।
आज शुक्रवार को इस टूर्नामेंट के क्वालीफाईंग के साइन इन सम्पन्न हुए जिसमे 16 बॉयज एवं 17 गर्ल्स ने साइन इन किया। गर्ल्स में क्वालिफाइंग राउंड की संभावना कम है, वही बॉयज में एक राउंड क्वालीफाईंग मैच होंगे। मेन ड्रा के मैच सोमवार से प्रारंभ होंगे।