लोहाण्डीगुढ़ा / आज डायल 112 की मदद से कथित रूप से मानसिक कमजोर महिला को उसके घर सुरक्षित पहुँचाया गया । आज जब लोहण्डी गुढ़ा ग्रामीण बैक की शाखा उसरी बेड़ा से रंजीत नामक व्यक्ति ने 112 को फोन करके जानकारी दी कि एक मानसिक रूप से कमजोर महिला भटक कर उसरी बेड़ा शाखा के पास आ गई है इसके बाद उक्त पीड़िता को 112 वाहन में बैठाकर अति संवेदनसील ग्राम अलनार पहुँचाया गया और पीड़ीता के 35 वर्षीय छोटे भाई को सौंप दिया गया । साथ ही परिजनों को समझाईश दी गई । फिलहाल पीड़िता अपने परिवार के यहां सकुशल पहुँच गई है। 112 के इस कार्य की और फोन पर महिला की सूचना देने वालें की ग्रामीण काफी प्रशंसा कर रहें है।
ज्ञात हो कि छग शासन द्वारा डायल 112 की व्यवस्था की गई । अगर कोई किसी भी प्रकार के मुसीबत में हो तो अपने मोबाईल या फोन से 112 डायल कर मदद मांग सकते हैं । चाहे चिकित्सकीय सहायता या पुलिस इत्यादि की सहायता जरूरत होने पर 112 डायल कर समय पर मदद मांगा जा सकता है।
पीड़िता के छोटे भाई हरमू कश्यप पिता गोंजा कश्यप उम्र 35 वर्ष जाति माडिया निवासी अलनार को मिलकर पीड़िता को पहचान कराने पर अपनी बड़ी बहन होना बताएं जिसका नाम पायको कवासी पति पंडरु कवासी उम्र 45 वर्ष निवासी अलनार बताएं तथा पीड़िता का कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं होना तथा बिना बताए कहीं भी चले जाना बताये बाद पीड़िता के घरवालों को समझाइस दिया गया की पीड़िता का ध्यान रखें कहीं भी जाने को ना कहें जिससे कोई अनहोनी घटना ना हो समझाइश देकर पीड़िता को उसके भाई व माता जी के पास सही सलामत सुपुर्द किया गया ।