जांजगीर-चांपा। ट्रक(truck ) ने बाइक(bike ) सवार तीन लोगों को चपेट में लिया। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना(road accident ) में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल(injured ) हो गए हैं। तीनों शादी (marriage function )समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
read more : Cg Accident News : रेत लोड कर आ रहे ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत
जानकारी के मुताबिक , मृत महिला रिश्तेदारों के साथ कोरिया मनेन्द्रगढ़ से जांजगीर शादी में शामिल होने आ रही थी। इस दौरान जांजगीर थाना क्षेत्र के शारदा चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक(high speed truck ) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़(chhattisgarh ) के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना(road aacident ) से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अकेले जून महीने में ही इस बार 943 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 455 लोगों ने दम तोड़ दिया और 867 व्यक्ति घायल हुए। ये आंकड़े भी जून 2020 के आंकड़ों से ज्यादा हैं।