छत्तीसगढ़ (Chhattisgrah ) )की राजधानी रायपुर में आज जैन समाज और व्यापारी सड़कों पर उतरेंगे।बताया जा रहा यह पैदल मार्च जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में निकाला जाएगा।
read more : नगर निगम रायपुर सभापति प्रमोद दुबे ने डामरीकरण के कार्य का किया निरीक्षण
आपको बता दे कि बालोद(balod ) के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी की गई। इसके विरोध में आज राजधानी रायपुर में जैन समाज(jain samaj ) द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है ।रायपुर के दादाबाड़ी में बड़ी संख्या में जैन समाज के हजारों लोग हुए इकट्ठा ।पैदल मार्च कर राज्यपाल महामहिम को सौंपेंगे ज्ञापन ।
जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
25 मई को बालोद (balod )के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में छतीसगढ़िया क्रांति सेना का कार्यक्रम आयोजित था। इसमें संगठन ने जैन मुनियों पर मंच से टिप्पणी की। जैन समुदाय के लोगों को बाहरी बताकर इनका विरोध किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया(social media ) पर वायरल हुआ तो जैन समाज ने कड़ी आपत्ति जताई। अब उसी बयान की वजह से पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है।